बनाए जा रहे थे नामी कंपनी के नकली गैस चूल्हे

मेरठ(हि.स.)। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाहिदपुर गांव में पुलिस ने छापा मारकर सूर्य कंपनी के नाम से बन रहे नकली गैस चूल्हे बरामद किए। इन गैस चूल्हों की सप्लाई देश के विभिन्न हिस्सों में की जा रही थी।

जाहिदपुर गांव में सूर्य कंपनी के नकली इलेक्ट्रिक सामान और गैस चूल्हे बनाए जा रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर सूर्य कंपनी के निदेशक राकेश शर्मा ने बुधवार को एसपी सिटी पीयूष कुमार से मिलकर पूरी जानकारी दी। उन्होंने फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी सिटी पीयूष कुमार और सीओ कोतवाली अमित राय के निर्देश पर बुधवार को आधी रात के बाद पुलिस ने जाहिदपुर गांव में फैक्ट्री पर छापा मारा। इससे पहले ही मालिक फैक्ट्री पर ताला लगाकर फरार हो चुका था। पुलिस फैक्ट्री के ताले तोड़कर अंदर पहुंची तो मौके पर भारी संख्या में बने और अधबने गैस चूल्हे और इलेक्ट्रिक सामान भरा पड़ा था। मौके पर सूर्य कंपनी की मुहर और स्टीकर भी बरामद हुए।

कंपनी के निदेशक राकेश शर्मा ने थाना पुलिस पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और नकली सामान को बरामद नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से आरोपित फैक्ट्री मालिक फरार होने में कामयाब रहा। सूर्य कंपनी के अधिकारी ने आरोपित के खिलाफ लोहिया नगर थाने में तहरीर दी।

लोहिया नगर थाना प्रभारी केपी सिंह के अनुसार, अधिकारियों के आदेश पर फैक्ट्री में छापेमारी की गई। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कंपनी के निदेशक के आरोप बेबुनियाद है। गुरुवार को आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

कुलदीप/मोहित

error: Content is protected !!