बदला मौसम का तेवर, तेज आंधी और बारिश से गिरा तापमान
वाराणसी (हि.स.)। पूर्वांचल के जिलों में शुक्रवार सुबह मौसम का तेवर अचानक बदल गया। सुबह तेज धूल भरी आंधी के साथ हुई बारिश से कई स्थानों पर पेड़ों की डाली टूट जमीन पर जा गिरी। आंधी से टीन शेड के साथ होर्डिंग और बैनर भी धराशायी हो गए। बारिश से शहर के कुछ हिस्सों के गलियों में जलभराव का नजारा भी दिखा।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते मौसम का मिजाज बदला है। इसका असर अभी दो दिन तक रहने की संभावना है। बीते गुरूवार की सुबह भी हुई बूंदाबादी से धूप और बदली का क्रम पूरे दिन बना रहा। मौसम के तेवर बदलने से वाराणसी सहित पूर्वांचल के ग्रामीण अंचल में किसानों में खुशी देखी गई। धान का बीज (बेहन) डालने की तैयारी में जुटे किसान खेतों की जुताई की तैयारी कर रहे है।
बारिश के कारण पूर्वांह दस बजे तक जहां मौसम खुशनुमा रहा। वहीं, आसमान साफ होते ही धूप और उमस से भी लोग दो चार हुए। बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है। दोपहर 12 बजे तक वाराणसी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य दिनों की तुलना में कम रहा। आमतौर पर मई माह के आखिरी सप्ताह में अधिकतम तापमान 43-44 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक ही रहता है। मौसम में उतार-चढ़ाव से सात से आठ डिग्री से अधिक तापमान में गिरावट आई है।
श्रीधर/मोहित