बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 304 अंक उछला

मुम्बई (हि.स.)। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों बेंच मार्क बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। निफ्टी  11738.50 पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 39878.95 पर बंद हुआ। 

कारोबार के अंत में बॉम्‍बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 304.38 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 39,878.95 के स्‍तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 76.50 अंक यानी 0.66 फीसदी की मजबूती के साथ 11,738.90 के स्‍तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार के दौरान 1040 शेयर बढ़त के साथ, 1584 गिरावट के साथ और 200 शेयर अपरिवर्तित रहे। वहीं,  निफ्टी पर टाइटन, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी और ओएनजीसी सबसे लाभ में रहने वाले स्टॉक रहे, जबकि बजाज फाइनेंस, बीपीसीएल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और पावर ग्रिड कॉर्प मैं सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।

error: Content is protected !!