बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 307 अंक उछला
नई दिल्ली (हि.स.)। वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव के संकेत के बीच घरेलू बाजार में कारोबार के दौरान शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स बुधवार को 307.36 अंक यानी 0.51 फीसदी उछलकर 60,591.67 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 137.60 अंक यानी 0.76 फीसदी बढ़कर 18,129.55 पर कारोबार कर रहा है।
बाजार को ऑटो शेयर्स का सपोर्ट मिल रहा है। एनएसई पर ऑटो इंडेक्स शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जिसमें टाटा मोटर्स के शेयर 16 फीसदी चढ़कर और अशोक लेलैंड के शेयर 4 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सेंसेकस 148.53 अंक यानी 0.25 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 60,284.31 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 46 अंक यानी 0.26 फीसदी बढ़कर 17,991.95 की नई ऊंचाई पर बंद हुआ।
एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में शंघाई और टोक्यो के शेयर मध्य सत्र सौदों में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि सियोल का शेयर बाजार लाभ में चल रहा था।