Tuesday, January 13, 2026
Homeमनोरंजनबड़े मियां-छोटे मियां का गाना 'वल्लाह हबीबी' रिलीज, मजेदार ट्यून थिरकने पर...

बड़े मियां-छोटे मियां का गाना ‘वल्लाह हबीबी’ रिलीज, मजेदार ट्यून थिरकने पर मजबूर कर देगी

आगामी एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बहुप्रतीक्षित गाना ‘वल्लाह हबीबी’ जारी कर दिया है। गाने में बॉलीवुड के यंगेस्ट एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ और वर्सेटाइल एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ग्लैमरस अवतार में हैं। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि गाने की मजेदार ट्यून दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर देगी।

इससे पहले मेकर्स ने फ़िल्म का टाइटल ट्रैक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मस्त मलंग झूम’ रिलीज किया था। बॉलीवुड के यंगेस्ट एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार के दो गानों ने पहले ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है। अब ऐसा लगता है कि ‘वल्लाह हबीबी’ भी उसी सफलता को दोहराने जा रहा है।

फ़िल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर लीड रोल्स में हैं। आगामी एक्शन फिल्म इस ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में यह फिल्म पूजा एंटरटेनमेंट और एएजेड फिल्म्स ने निर्मित की है।

लोकेश चंद्रा/सुनीत

RELATED ARTICLES

Most Popular