IMG 20250215 WA0312

बचपन प्ले स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई आयोजित,

नन्हे प्रतिभागियों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से मोहा मन

शहर के प्रतिष्ठित बचपन प्ले स्कूल में शनिवार को एक रंगारंग फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न किरदारों और विषयों को जीवंत किया, जिससे विद्यालय परिसर उत्साह और उल्लास से भर गया।

प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने
फलों, सब्जियों,जानवर, चिड़िया, फूल आकर्षिक टोपियां आदि, किरदारों का रूप धारण किया। उनकी मासूमियत भरी भाव-भंगिमाएं और आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुतियां देखकर सभी मंत्रमुग्ध रह गए। कार्यक्रम के दौरान तालियों की गूंज बच्चों का उत्साह और बढ़ाती रही।

विद्यालय के मैनेजर ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के संपूर्ण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं बल्कि उनकी रचनात्मकता और मंच कौशल को भी निखारती हैं। उन्होंने बच्चों की मेहनत की सराहना की और इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले शिक्षकों और अन्य सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को चॉकलेट और प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने सभी शिक्षकों, बच्चों और अन्य सहयोगियों को इस आयोजन की सफलता में योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर तबरेज आलम, फरजाना खातून, अंजली श्रीवास्तव, सादिया फ़ज़ल, शाज़िया आफरीन, दृष्टि श्रीवास्तव, परवीन, बुशरा, फातिमा, श्रद्धा, वैष्णवी, सुमैया आदि उपस्थित रही।

error: Content is protected !!