बगीचे की रखवाली कर रहे किसान पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत

मीरजापुर (हि.स.)। चील्ह थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बगीचे में शुक्रवार की सुबह आम के पेड़ की रखवाली कर रहे किसान की गरज-चमक के साथ गिरी आकाशीय से झुलसकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मुजेहरा कला गांव निवासी राजेंद्र सिंह (52) शुक्रवार की सुबह गांव के एक बगीचे में आम के पेड़ के नीचे बैठकर रखवाली कर रहा था। उसी समय बारिश के बीच तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली आम के पेड़ पर आ गिरी। इससे पेड़ के नीचे बैठे अधेड़ की आकाशीय बिजली से झुलसकर मौत हो गई। पास के खेत में पशुओं को चरा रहे एक चरवाहा ने बगीचे में मृत राजेंद्र को देख परिवार को सूचना दी। सूचना पर पुलिस भी आ पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गिरजा शंकर/मोहित

error: Content is protected !!