आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर चलेंगी तेज हवाएं
कानपुर (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम मानसून इस वर्ष सितम्बर माह में किन्ही न किन्ही कारणों से बराबर सक्रिय है और पिछले 10 वर्षों का बारिश में रिकार्ड तोड़ रहा है। एक बार फिर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि बंगाल की खाड़ी चक्रवाती तूफान बन रहा है जिसे गुलाब नाम दिया जा रहा है। इससे आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर तेज हवाएं चलेंगी और उत्तर प्रदेश में भी फिलहाल मानसून सक्रिय रहेगा।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. एस एन सुनील पाण्डेय ने रविवार को बताया कि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बंगाल की खाड़ी में हल्के दबाव क्षेत्र को लेकर चेतावनी दी है, जो कि शनिवार को गहरे दबाव में बदल गया है। रविवार शाम तक यह चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा, जिसे गुलाब नाम दिया गया है। यह अगले 12 घंटों में आंध्र प्रदेश और इससे जुड़े ओडिशा से गुजरेगा। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार क्षेत्र में हवा की गति 70 से 80 किमी प्रति घंटे से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने कलिंगपट्टनम, विशाखापत्तनम और गोपालपुर के आसपास के क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में चक्रवात के पार होने की उम्मीद है। गहरे दबाव का क्षेत्र गोपालपुर से 510 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व और आंध्र प्रदेश में कलिंगपत्तनम से 590 किलोमीटर पूर्व में शनिवार सुबह बना। आईएमडी ने कहा, इसके अगले 12 घंटों में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है। यह 26 सितंबर की शाम तक कलिंगपत्तनम के आसपास विशाखापत्तनम और गोपालपुर के बीच उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों की ओर बढ़ सकता है।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इसके प्रभाव से ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। रविवार को भी दक्षिण ओडिशा और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। ओडिशा के उत्तरी अंदरुनी इलाकों, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भी रविवार को भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह आईएमडी ने 27 सितंबर के लिए ओडिशा और तेलंगाना के ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। साथ ही तटीय पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
