Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेश फ्लाइंग स्क्वॉयड मैजिस्ट्रेट एवं पुलिस ने पकड़ी साढ़े दस लाख की नकदी

 फ्लाइंग स्क्वॉयड मैजिस्ट्रेट एवं पुलिस ने पकड़ी साढ़े दस लाख की नकदी

गाजियाबाद(हि.स.)। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर कादराबाद चेक पोस्ट पर फ्लाइंग स्क्वायड मैजिस्ट्रेट एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान साढ़े दस लाख रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस उपायुक्त ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर फ्लाइंग स्क्वॉयड मैजिस्ट्रेट एवं पुलिस की संयुक्त टीम कादराबाद में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी साहिबाबाद निवासी रॉबिन के वाहन की तलाशी ली गयी तो उसमें साढ़े दस लाख रुपये की नकदी बरामद हुई। पूछताछ में रॉबिन बरामद नकदी का कोई हिसाब दे सका। उन्होंने बताया कि बरामद नकदी को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

फरमान अली

RELATED ARTICLES

Most Popular