फ्री में चाहिए कृत्रिम अंग तो यहां करें आवेदन
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी विकास वर्मा ने जनपद के दिव्यांग जनों से अपील की है कि ऐसे दिव्यांग जन जिन्हें कृत्रिम अंगों की आवश्यकता है, वह विकास भवन स्थित दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी कार्यालय में आकर के आवेदन फार्म भर दें। उन्होंने बताया कि जनपद में शासन शासन से दिव्यांग जनों निशुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने हेतु 410 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके सापेक्ष अब तक जिले में 275 दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराया जा चुका है। शेष 135 दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए जाने हैं। उन्होंने अपील की है कि ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंगों की आवश्यकता है, वह दिव्यांग जान कल्याण अधिकरी कार्यालय में आकर आवेदन फार्म जमा कर दें। उन्होंने बताया कि आवेदन फार्म के साथ दिव्यांग जनों को आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए दिव्यांग जनों की वार्षिक आय 46080 तथा नगरीय क्षेत्र के लिए 56460 रुपए वार्षिक आय होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : घर में मौजूद है डेंगू से लड़ाई का असरदार उपाय
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310