फैशन डिजायनर शर्वरी दत्त का शव बरामद
कोलकाता। प्रसिद्ध फैशन डिजायनर शर्वरी दत्त का गुरुवार रात निधन हो गया। कोलकाता में ब्रड स्ट्रीट स्थित उनके घर के शौचालय से उनका शव बरामद किया गया है।
बताया गया है कि वे अपने घर में अकेले ही रहती थीं। गुरुवार रात साढ़े 11 बजे पुलिस ने आकर उनके कमरे से शव बरामद किया।प्राथमिक अनुमान है कि ह्रदय गति रुकने के कारण उनकी मौत हुई है। 63 वर्षीय शर्वरी दत्त अजित दत्त बांग्ला के मशहूर कवि थे। शर्वरी ने फैशन डिज़ायनिंग की दुनिया में काफी नाम कमाया था और कोलकाता में अपना एक ब्रांड भी स्थापित किया था।