फैटी लिवर एवं लिवर सिरोसिस के लिए वरदान है फाइब्रोस्कैन टेस्ट : डॉ शैलेन्द्र कुमार
गोरखपुर (हि.स.)। फैटी लिवर एवं लिवर सिरोसिस के लिए फाइब्रोस्कैन टेस्ट वरदान साबित होता है। इस फाइब्रो स्कैन में डाइबीटीज़,फैटी लिवर और क्रॉनिक अल्कोहलिज्म के प्रभावों के साथ पता किया जाता है। यह बातें डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार ने शनिवार को एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान सम्बोधित करते हुए कही।
डॉक्टर मिहिर कुमार ने बताया कि फैटी लिवर एवं लिवर सिरोसिस के लिए वरदान साबित होने वाले फाइब्रोस्कैन टेस्ट में करीब 60 मरीजों का परीक्षण हुआ और इन लोगों ने इस नि:शुल्क शिविर का फायदा उठाया।
उन्होंने बताया कि जब तक लिवर 70 फीसद डैमेज न हो जाए, तब तक पता ही नहीं चलता कि लिवर में कोई गड़बड़ है। पहले पेट में होने वाली किसी भी समस्या का समाधान केवल बायोप्सी के जरिए होता था। इसके लिए पेट के अंदर से अंग का छोटा सा हिस्सा निकालना पड़ता था,जो दर्दनाक और जटिल प्रक्रिया है। मगर अब फाइब्रो स्कैन सिस्टम के माध्यम से बायोप्सी के बिना ही लिवर रोगों का निदान व इलाज भी आसानी से किया जा सकता है।
प्रिंस पांडेय/राजेश