राजधानी में बुखार का बढ़ता प्रकोप अब डराने लगा है। इससे सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हैं। फैजुल्लागंज इलाके में बृहस्पतिवार को 20 और बच्चे इसकी चपेट में आ गए।
इनमें से कई का घर पर इलाज चल रहा है। लोगों का आरोप है कि जलभराव से इलाके में मच्छर बढ़ गए हैं, जिससे बीमारियां फैल रही हैं। उधर, सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में रोजाना 100 से अधिक बच्चे पहुंच रहे हैं।
बलरामपुर अस्पताल के बाल रोग विभाग की ओपीडी में रोज 30-40 बच्चे बुखार की शिकायत लेकर आ रहे हैं।
लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि ओपीडी में रोज करीब 50 मरीज बुखार के आ रहे हैं। इसमें 10 से अधिक बच्चे बुखार से पीड़ित आ रहे हैं। बीआरडी महानगर में यह आंकड़ा 10 से 15 का है।
उधर, रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल के सीएमएस डॉ. संगीता टंडन ने बताया कि फीवर क्लीनिक में 50 से 70 बुखार की शिकायत लेकर मरीज पहुंच रहे हैं। इसमें 10 से अधिक बच्चे बुखार के सामने आ रहे हैं।
डफरिन अस्पताल की बाल रोग ओपीडी में 25-30 बच्चे जुखाम-बुखार के पहुंच रहे हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान ने बताया कि ओपीडी में पहले की तुलना में बच्चों की तादाद बढ़ी है।
