फैजाबाद: यूपी के हिंदू बाहुल्य गांव में मुस्लिम ने जीता प्रधानी का चुनाव


-बहुसंख्यक गैर-मुस्लिम वोटर के रूप में होती है गांव की पहचान
फैजाबाद। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों में यूपी के फैजाबाद जिले में गांव रजनपुर में एक ऐसे मुस्लिम प्रधान ने जीत दर्ज की है। जिस गांव की पहचान बहुसंख्यक गैर-मुस्लिम वोटर के रूप में होती है। जी हां अयोध्या के रुदौली विधानसभा क्षेत्र के मवई ब्लाक के रजनपुर गांव में हाफ़िज अजीम उद्दीन ने हिंदू बहुल क्षेत्र में प्रधान का पद जीतकर यह साबित कर दिया है रजनपुर गांव में हिंदू मुस्लिम एकता कायम है। बहुसंख्यक लोग भी अल्पसंख्याक व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि चुन सकते हैं। हालांकि प्रधान के चुनाव में कई हिंदू प्रत्याशी भी प्रधान का चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन हिंदुओं ने अपना प्रतिनिधि एक मुसलमान व्यक्ति को चुना। अब इस गांव की चर्चा पूरे जनपद में हो रही है कि हिंदू बाहुल्य गांव में अकेला मुसलमान प्रधान बन सकता है।
हाफिज अजीमुद्दीन रजनपुर में अपने परिवार के साथ अकेले रहते हैं। राजनपुर गांव में केवल यही एक मुस्लिम परिवार रहता है और हिम्मत कर हाफिज अजीमुद्दीन ने प्रधान का पर्चा दाखिल कर दिया और उन्हें उम्मीद भी नहीं थी कि हिंदू बाहुल्य से गांव में हिंदू लोग उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। जहां एक तरफ हिंदू मुस्लिम नफरत की चिंगारी भड़क उठती है। वहीं नफरती लोगों को रजनपुर गांव के लोगों ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। वहीं ग्राम प्रधानी के चुनाव के बाद ग्राम पंचायतों का गठन और ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण को फ़िलहाल टाल दिया गया है। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के अप्रत्यक्ष चुनाव पर भी ग्रहण लग गया है। पंचायतीराज विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव के लिए जो प्रस्ताव मुख्यमंत्री ऑफिस को भेजा गया था, उसे लौटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण इलाकों में फैले कोरोना संक्रमण की वजह से फिलहाल सभी कार्यक्रम रोक दिए गए हैं।

error: Content is protected !!