मेरठ (हि.स.)। देहली गेट थाना क्षेत्र में फिल्मिस्तान सिनेमा के बराबर गली में एक फूड सप्लीमेंट के गोदाम में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग से लाखों रुपए का माल जलकर गया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
देहली गेट थाना क्षेत्र में फिल्मिस्तान सिनेमा के बराबर में हरीश का फूड सप्लीमेंट प्राटीन का दूसरी मंजिल पर गोदाम है। शुक्रवार को गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। गोदाम से धुआं निकलता देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। तब तक गोदाम में लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। गोदाम मालिक का कहना है कि आग से लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वे फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी की कंपनी बॉडी फर्स्ट प्रोटीन का फ्रेंच सप्लाई करते हैं। पांच दिन पहले ही यह माल मुंबई से मेरठ आया था। मुख्य अग्निशमन अधिकारी संतोष राय का कहना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कुलदीप
