फुलवारी पब्लिक स्कूल में प्रतीकात्मक चुनाव के माध्यम से मतदान का महत्व बताया
फुलवारी पब्लिक स्कूल गोंडा: लोकसभा चुनाव को लेकर फुलवारी पब्लिक स्कूल में स्वीप गतिविधियों के तहत प्रधानाचार्या शैव्या मिश्रा के नेतृत्व में विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शैव्या मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है। मतदान के आधार पर ही सरकारों का गठन होता है। चुनावों के दौरान विद्यार्थी अहम भूमिका निभा सकते हैं। वह अपने वोट के साथ-साथ अपने माता-पिता व रिश्तेदारों का मतदान करवाने के लिए उन्हें प्रेरित कर सकते हैं। इस मौके पर समन्वयक सौम्या द्विवेदी ने कहा कि आगामी 20 मई को सभी बच्चे अपने माता-पिता को मतदान को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित करे। लोकतंत्र के पवित्र त्योहार का भागीदार बनना हम सब के लिए गर्व की बात है। मेरा वोट मेरा अधिकार को मध्य नजर रखते हुए अपने माता-पिता रिश्तेदार आदि को मतदान के लिए प्रेरित करने में विद्यार्थी अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस मौके पर विद्यालय प्रभारी ज्योति चौरसिया ने कहा कि चुनाव वाले दिन बच्चे अपने माता-पिता के साथ जाकर सबसे पहले मतदान करने की कार्य प्रणाली को सीखें। लोकतंत्र के पवित्र त्योहार का भागीदार बनना हम सब के लिए गर्व की बात है। शिक्षकों ने मेरा वोट मेरा अधिकार के स्टिकर भी बच्चों को वितरित किए ताकि वह इसे अपने घर पर लगाकर लोकतंत्र में भागीदारी का प्रण ले सकें। विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती नीता सिंह जी ने विश्वास दिलाया कि उनके स्कूल के सभी अध्यापक व बच्चे शत प्रतिशत मतदान करवाने में पूरा योगदान देंगे। इस मौके पर शिक्षक गणों ने कहा कि गोंडा लोकसभा के मुख्य चुनाव अधिकारी के मार्गदर्शन में इस विद्यालय में हर प्रकार की स्वीप गतिविधि को समय-समय पर किया गया है और आगे भी किया जाता रहेगा।