फीस माफी को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी दूसरी अभिभावक की तबियत भी बिगड़ी, अस्पताल में कराया भर्ती
गाजियबाद। कोरोना काल की फीस माफी व अन्य मांगों को लेकर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिशन की अनिश्चित-कालीन भूख हड़ताल रविवार को पांचवे दिन भी जारी रही। भूखहड़ताल पर बैठी एसोसिएशन की दूसरी पदाधिकारी भारती शर्मा की आज तबियत बिगड़ गई उन्हें एक निजी अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले एक अन्य पदाधिकारी की तबियत बिगड़ गई थी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अभिभावक संघ की तीन पदाधिकारियों ने दो सितम्बर से अपनी प्रस्तवित भूख हड़ताल को शुरू की थी। आज हड़ताल का पांच दिन हो चुके हैं। जिला प्रशासन ने वार्ता भी की है लेकिन कोई हल अभी तक नहीं निकल सका है। वहीं कांगे्रस, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी ,कर्णी सेना समेत तमाम राजनीति दलों व समाज सेवी संगठनों ने हड़ताल स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन देने की घोषणा की है। पदाधिकारी विवेक त्यागी ने कहा है कि हड़ताल को आज पांचवा दिन चल रहा है लेकिन जिला प्रशासन ने अभी तक इस आंदोलन को गंभीरता से नहीं लिया है। उन्होंने बताया कि आज रविवार को भूखहड़ताल पर बैठी भारती शर्मा की तबियत बिगड़ गई है। उन्होंने कहा कि अभी तक जिला प्रशासन स्तर पर भूखहड़ताल पर बैठी महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच तक नहीं कराई गई है जबकि तीसरी पदाधिकारी का स्वास्थ्य भी लगातार गिर रहा है। उनका कहना है कि जब तक अभिभावकों मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।