फिल्म ’12वीं फेल’ का बहुप्रतीक्षित गीत ‘रिस्टार्ट’ रिलीज, 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में
विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘12वीं फेल’ 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के ट्रेलर और बेहद ही खूबसूरत रोमांटिक ट्रैक ‘बोलो ना’ के लॉन्च के बाद से फिल्म से जुड़ी बातचीत बेहद ही पॉजिटिव रही है। दोनों को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। अब निर्माताओं ने फिल्म का एक और बहुप्रतीक्षित गीत ‘रिस्टार्ट’ रिलीज किया है, जिसकी एक झलक ट्रेलर में दी गई थी।
निर्माताओं ने आज अहमदाबाद में एक कॉलेज कार्यक्रम में हजारों उत्साहित छात्रों के बीच ‘रिस्टार्ट’ गाना लॉन्च किया। फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा इस गाने के साथ अपने गायन की शुरुआत कर रहे हैं। शांतनु मोइत्रा ने फुट-टैपिंग संगीत तैयार किया है, जबकि गीत स्वानंद किरकिरे के हैं।यह गाना युवाओं की भावनाओं के साथ-साथ उनके सपनों को भी खूबसूरती से दर्शाता है और फिल्म के विषय को कभी भी उम्मीद न खोने बल्कि बार-बार शुरू करने के बारे में बताता है। यह गाना अब सभी प्रमुख संगीत प्लेटफार्मों पर स्ट्रीम हो रहा है।
सच्ची कहानी पर आधारित यह फिल्म उन लाखों छात्रों के संघर्ष पर आधारित है, जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा देते हैं। विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी 12वीं फेल 27 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होने के लिए तैयार है।
लोकेश चंद्रा/सुनीत