फिल्म ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, दुनियाभर में 76 करोड़ रुपये का कारोबार
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ 11 अप्रैल को ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की गई। फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों का भी खूब प्यार मिल रहा है। अब ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ की रिलीज के तीसरे दिन यानी शनिवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
फिल्म ने पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग की थी। सैकनिल्क के मुताबिक ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी शनिवार को 8.50 करोड़ रुपये कमाए। ओपनिंग डे पर ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ ने पहले दिन 15.66 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन यानी शुक्रवार को देशभर में इसने 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 31.75 करोड़ रुपये हो चुकी है। वर्ल्डवाइड बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में 76 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
फिल्म का निर्माण वासु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर ने किया है। अक्षय कुमार आखिरी बार ‘मिशन रानीगंज’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की।
लोकेश चंद्रा/सुनीत