फिल्म `थैंक गॉड’ पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
नई दिल्ली (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने 25 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत स्टारर फिल्म `थैंक गॉड’ के खिलाफ दायर याचिका पर जल्द सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट इस याचिका पर 31 अक्टूबर या 1 नवंबर को सुनवाई कर सकता है।
याचिका में भगवान चित्रगुप्त को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया गया है। याचिका श्री चित्रगुप्त वेलफेयर ट्रस्ट नाम की संस्था ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि इस फिल्म में भगवान चित्रगुप्त का अपमान किया गया है। इससे चित्रगुप्त की पूजा करने वाले दुनिया भर के करोड़ों कायस्थ लोगों की भावनाएं आहत होंगी।
याचिका में कहा गया है कि फिल्म के रिलीज होने से देश की शांति व सामंजस्य पर असर पड़ सकता है और अराजकता फैल सकती है। याचिका में फिल्म को सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी पर भी रिलीज करने से रोकने की मांग की गई है।
संजय/पवन