Tuesday, January 13, 2026
Homeअन्यफिल्म 'गदर-2' की अभिनेत्री सिमरत कौर रंधावा ने बाबा महाकाल के किए...

फिल्म ‘गदर-2’ की अभिनेत्री सिमरत कौर रंधावा ने बाबा महाकाल के किए दर्शन

उज्जैन (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार को तड़के भारतीय अभिनेत्री सिमरत कौर रंधावा ने बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं और पूजा अर्चना की। आज बाबा महाकाल का अखरोट, काजू और चेरी से श्रंगार कर उन्हें मोर पंख की माला पहनाई गई और पान का भोग लगाया गया था।

फाल्गुन कॄष्ण पक्ष की दशमी पर तड़के भस्म आरती के दौरान चार बजे मंदिर के पट खुलते ही पंडे पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन किया। पुजारियों ने दूध, दही, घी, शक्कर और फलों के रस से बने पंचामृत से भगवान महाकाल का जलाभिषेक किया गया। आज के श्रृंगार की विशेष बात यह रही कि बाबा महाकाल का अखरोट, काजू और चेरी से श्रंगार कर उन्हें मोर पंख की माला पहनाई गई और पान का भोग लगाया गया था। बाद में बाबा महाकाल के ज्योतिर्लिंग को कपड़े से ढांककर भस्म रमाई गई। भस्म आरती के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

अभिनेत्री सिमरत कौर रंधावा ने बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं और पूजा अर्चना की। सिमरत कौर ने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की आराधना की। दर्शन करने के बाद अभिनेत्री सिमरत कौर ने कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन बहुत अच्छे हुए। प्रबंध समिति की व्यवस्थाएं बेहतर हैं। भस्म आरती में मुझे क्या अनुभव हुआ मैं यह शब्दों में नहीं बता सकती।

सिमरत कौर एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से तेलुगू सिनेमा में काम करती हैं। वह वर्ष 2023 में तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने हिंदी फिल्म ‘गदर-2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

ललित/राजू/मुकेश/सुनील

RELATED ARTICLES

Most Popular