फिरोजाबाद: सारे काम छोड़ दो 20 फरवरी को वोट दो
फिरोजाबाद (हि.स.)। निर्वाचक साक्षरता क्लब की टोली ने बुधवार को मतदाताओं को जागरूक किया। उन्होंने आगामी 20 फरवरी को शत-प्रतिशत मतदान की लोगों से अपील करते हुए कहा कि पहले मतदान और फिर जलपान।
ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि मतदाता जागरूकता टोली एसआरके डिग्री कॉलेज से प्रारंभ होकर हनुमानगढ़ होते हुए हनुमानगंज से गांधीनगर चौराहे पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान गली गली में नारे लगाकर नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया है। सभी नागरिकों ने आश्वासन दिया कि सब काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिक मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत करें।
ईएलसी क्लब के सदस्य हाथ में तख्ती और पोस्टर लेकर गली-गली में नारों के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करते हुए आवाज लगा रहे थे कि वोट डालने जाएंगे अपना फर्ज निभाएंगे, बूढ़े हो या जवान सब मिलकर करो मतदान, एक भी वोट ना हो ख़राब 20 फरवरी रखो याद, सारे काम छोड़ दो 20 फरवरी को वोट दो, पहले मतदान फिर जलपान, मम्मी पापा भूत पर जाना अपना वोट डालकर जरूर आना।
निर्वाचन साक्षरता टोली में किशोर रॉय, शिवम, पंकज, सोहेल, मधुर, प्रिंस, विशाल, आर्यन, गौरव, महेश, करन आदि मौजूद रहे।
कौशल