Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशफिरोजाबाद: लूट की योजना बनाते चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार

फिरोजाबाद: लूट की योजना बनाते चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार

फिरोजाबाद(हि.स.)। शिकोहाबाद थाना पुलिस टीम ने गश्त के दौरान लूट की योजना बनाते हुए चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर सभी को जेल भेजा है।

शिकोहाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार बुधवार की रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्होंने सूचना पर मुस्ताबाद रोड से पुरातन स्कूल को जाने वाले रोड पर भगवती कोल्ड स्टोर के पास खाली प्लाट में लूट की योजना बना रहे चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाईकिल, एक मोटरसाईकिल की फर्जी नम्बर प्लेट, दो तमंचा, चार कारतूस, एक लोहा की सब्बल बरामद की है।

थाना प्रभारी ने बताया कि, पूछताछ में लुटेरों ने अपने नाम गीतम पुत्र नकछिद्दा, पवन पुत्र रामअवतार निवासीगण मौहल्ला हिन्दू नगर अलींगज चुंगी कोतवाली एटा, सोनू पुत्र अमोल कुमार निवासी बुढरई रोड भरत रिसोर्ट के पास कस्बा व थाना शिकोहाबाद व इमरान पुत्र अनवार निवासी शिवमन्दिर नई बस्ती घिरोर कस्बा व थाना घिरोर मैनपुरी बताये हैं। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

कौशल

RELATED ARTICLES

Most Popular