फिरोजाबाद (हि.स.)। एसओजी, सर्विलांस व थाना टूण्डला पुलिस टीम ने रविवार की रात्रि बैंककर्मी से लूट करने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी हुई नगदी व सामान बरामद किया है। पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर लुटेरों को जेल भेजा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि 06 अक्टूबर को थाना टूण्डला क्षेत्र अन्तर्गत जनपद आगरा के अछनेरा सकतपुर निवासी ब्रजेश सोलंकी पुत्र घनश्याम सिंह जो कि बन्धन बैंक शाखा टूण्डला में आरओ के पद पर नौकरी करते हैं। वह अपनी डिस्कवर मोटरसाइकिल से कई ग्रामों से रूपयों का कलैक्शन करते हुए ग्राम चण्डिका से निकले तभी ग्राम चण्डिका व एनएच-2 के बीच एक मोटरसाइकिल व स्कूटी पर सवार तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर इनसे बैग छीन लिया था। बैग में एक एक लाख, सात हजार, सत्तर रूपये, एक टैलबलेट था।
रविवार की रात्रि एसओजी प्रभारी के के तिवारी, थाना टूण्डला प्रभारी राकेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ सूचना पर लूट में शामिल दो अभियुक्तों सुग्रीव पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी अभयपुरा थाना सादाबाद कोतवाली हाथरस व गुड्डू उर्फ दिवाकर उर्फ ओमप्रकाश पुत्र रामभरोसी हवलदार निवासी गाँधी नगर, थाना हरीपर्वत आगरा को बसई मौहम्मदपुर जाने वाली पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूटे गए रूपयों में से 52,200 रूपये की नकदी, टैबलेट सैमसंग व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व स्कूटी एवं अवैध असलाह बरामद किये है। जवकि इनका एक साथी दीपक पुत्र गोला निवासी जटोई थाना सादाबाद हाथरस फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने घटना का इकवाल किया है। लुटेरों ने बताया कि लूट के रूपयों को हम तीन साथियों ने आपस में बांट लिये थे। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है।
