Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशफिरोजाबाद: आभूषण, असलाह सहित पांच शातिर चोर गिरफ्तार, दिन में रैकी कर...

फिरोजाबाद: आभूषण, असलाह सहित पांच शातिर चोर गिरफ्तार, दिन में रैकी कर रात में देते थे घटनाओं को अंजाम

फिरोजाबाद (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने रात घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को खुलासा कर जेल भेजा है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ अखिलेश नारायण ने बताया कि थाना शिकोहाबाद प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर भूडा नहर पुल के पास से 5 अभियुक्तगणों कासिम उर्फ कटई पुत्र फिरोज खान, जाहिद उर्फ रमजानी पुत्र शाकिर अली निवासीगण नई बस्ती बोझिया थाना शिकोहाबाद, हसन अली पुत्र इस्लाम अली निवासी मोहम्मदपुर माडई थाना शिकोहाबाद, सोनू उर्फ सिद्धू पुत्र राजकुमार निवासी मैनपुरी रोड शिकोहाबाद व राजा पुत्र लोकपाल निवासी गिहार कालौनी तहसील तिराहा कस्वा व थाना शिकोहाबाद को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी हुए आभूषण व अन्य सामान, 2 ऑटो, 1 महिन्द्रा बुलैरो मैक्स, 2 तमंचा एवं 5 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बड़ी संख्या में खेतों में लगी किसानों की पम्प को चोरी कर बेचा गया है। इनका आपराधिक इतिहास भी है। यह चोर दिन में घरों की रैकी कर रात्रि में घटना को अंजाम देते थे।

कौशल

RELATED ARTICLES

Most Popular