प्रयागराज (हि.स.)। नवाबगंज थाना क्षेत्र के रेरूआ गांव में शनिवार सुबह एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
नवाबगंज के रेरूआ गांव निवासी मोहम्मद जावेद (20) पुत्र मोहम्मद नसीम तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था। उसके पिता एक दुकान के सहारे परिवार का भरण-पोषण करता है। वह पिता का सहयोग करने के साथ ही स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। कतिपय कारणों से क्षुब्ध होकर उसने घर के अन्दर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राम बहादुर
