फांसी के खेल में आठ साल के बच्ची की मौत
हमीरपुर। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पचखुरा महान गांव में कक्षा तीन की एक छात्रा ने खेल-खेल में फांसी लगा ली। परिजनों ने फांसी का फंदा अलग कर उसे इलाज के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत नाजुक होने पर बच्ची को कानपुर रेफर कर दिया। शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी।
उक्त गांव निवासी तारा चन्द्र अनुरागी की पुत्री गुडिय़ा (8) गांव के ही सरकारी विद्यालय में कक्षा तीन में पढ़ती थी। कोरोना संक्रमण काल में स्कूल बंद चलने पर गुरुवार की रात इसने घर में खेल-खेल में फांसी का फंदा अपने गले में डाल लिया था। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। परिजनों ने बताया कि बच्ची पढ़ने में होशियार थी लेकिन स्कूल बंद चलने से इसने खेल-खेल में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गयी है।