हज़रत शाह महबूब मीना शाह की तारीख़े विसाल (पुण्यतिथि) मनाई गई

गोंडा हज़रत शाह महबूब मीना शाह की तारीख़े विसाल (पुण्यतिथि) पर प्रोग्राम जश्ने फ़ैज़ाने मुर्शिद सज्जादानशीन हज़रत शाह जमाल मीना साहब की सरपरस्ती में मनाया गया। इस मौक़े पर दो अहम प्रोग्राम हुए जिसमें पहला प्रोग्राम आल इंडिया मुक़ाबला किरात और दूसरा प्रोग्राम मुसाबका खिताब(भाषण प्रतियोगिता) जिसमें पूरे हिन्दुस्तान से सैकड़ों प्रतिभागियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना अडियो क्लिप भेज कर हिस्सा लिया उनमें से 20 मेधावियों को चुना गया। मुक़ाबला किरात में कारी गुफरान अहमद जिला सन्त कबीरनगर ने प्रथम, कारी मो0 रय्यान सम्भल ने द्वितीय और कारी अबू शहमा बाराबंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं भाषण प्रतियोगिता में मौलवी मो0 रहमत मधूबनी ,बिहार ने प्रथम, मौलवी मो0 बिलाल सुजागंज अयोध्या ने द्वितीय और मो0 आमिर खान दरभंगा बिहार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इनके अलावा अब्दुल हसीब बस्ती, मो0 जावेद जम्मू कश्मीर, मो0 शाहिद सरवर सूरत गुजरात, मो खतीब खान हल्द्वानी उत्तराखंड, उवैस करनी, मुस्ताक अंसारी झारखण्ड, नूर मोहम्म्द मुरादाबाद, सबाहत हुसैन बिहार और सलमान रज़ा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। दरबारे आलिया मीनाइया की तरफ से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 51000 द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 25000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 11000 के नगद पुरस्कार के साथ ट्राफी, प्रमाण पत्र, बैग एवं पुस्तकें आदि भेंट किये गये साथ ही मीनाई इस्लामिक क्विज़ कंपटीशन मे विजयी प्रतिभागी मो उजैर को 21000, मो अनस को 15000 एवं मो नूर सुल्तान को 11000 का नगद इनाम के साथ-साथ मोमेन्टो, प्रमाण पत्र दिया एवं मो0 शाहिद, सरफराज खान, सनाबिल रजा़ आदि को सात्ंवना पुरस्कार के रूप में 2100 रूपये के अलावा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

दिन में कुल शरीफ की महफिल हुई जिसमें अकीदतमंदो ने खिराजे अकीदत पेश किया दुआख्वानी हुई जिसमें मुल्क की तरक्की, खुशहाली, एवं बीमारियों से छुटकारा की दुआ हुई।

रात्रि के जल्से में हिंदुस्तान के मशहूर आलिमे दीन मुफ्ती शहरयार साहब ने अपने सम्बोधन में कहा कि बाबा जी ने इल्म नूर है इसी मिशन के लिए अपनी जिंदगी वक्फ कर दी और अपने मुर्शीद के बताये मार्ग पर अडिग रहते हुए बड़े-बड़े कारनामे जमीन पर छोड़े जो सदियों तक मुल्क और क़ौम को खुशहाली और तरक्की देते रहेंगे।
इनके अलावा मौलाना मुज़क्कीर हुसैन साहब ने लोगों को बाबा जी के बारे में अवगत कराया।

इस अवसर पर क़ारी निसार, डाॉ लायक अली, मौलाना सैय्यद शहजाद, बाबा फकीर मोहम्मद, वली मोहम्मद, बजरंगी बाबू, राजेंद्र मिश्रा, असित श्रीवास्तव, विभूति मणि त्रिपाठी, तबरेज़ आलम मीनाई, एहसान मीनाई, रफ़ीक़ आलम मीनाई एवं नूर अली समेत बड़ी संख्या में अनुयायी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!