फर्श पर दरी बिछाकर हुई नपा की बोर्ड की बैठक

रोहितकुमार गुप्ता उतरौला बलरामपुर।
शनिवार को नगर पालिका परिषद में आयोजित बोर्ड की बैठक में पूर्व में मंजूर हुए कार्यों को अभी तक अमल में न लाए जाने से सभासदों में व्यापक आक्रोश दिखा। सभागार व सभासद कक्ष न होने की बात को लेकर अध्यक्षा ईओ व सभासदों के बीच कहासुनी भी हुई। इस दौरान बैठक के लिए लगवाई गई कुर्सियों पर सभासदों ने बैठने से इंकार कर दिया। मामला तूल पकड़ता देख अध्यक्षा सविता गुप्ता ने कुर्सी हटवाकर दरी बिछाने जाने का आदेश दिया। ईओ राजमणि वर्मा समेत सभी सभासद व अध्यक्षा ने जमीन पर बिछी दरी पर बैठकर बोर्ड की बैठक की। पिछले कार्यों की पुष्टि के बाद भविष्य के कार्यों के एजेंडे को पढ़कर सुनाया गया। इसमें सभी सभासदों द्वारा दिए गए प्रस्ताव भी शामिल किए गये। नये प्रस्तावों में सभासदों के लिए सभासद कक्ष मीटिंग हॉल नगर क्षेत्र के तालाब एवं पोखरों का सुंदरीकरण पंडित दीनदयाल वंदन योजना के कार्यों पर सहमति बनी। ईओ राजमणि वर्मा ने बताया कि बोर्ड में रखे गए प्रस्ताव को शासन की मंजूरी हेतु भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते व बजट आवंटित होते ही कार्य कराया जाएगा।
बताते चले कि
शासन भले ही निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को ही बैठकों में बैठने के आदेश पारित कर रहा हो लेकिन नगर पालिका की बोर्ड की बैठक में इन आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। महिला सभासदों की जगह उनके पति या प्रतिनिधि बैठकर प्रस्तावों को पेश करने स्वीकृति या अस्वीकृत करने जैसे अहम कार्यों को अंजाम दे रहे हैंआधी आबादी को निर्वाचित होने के बाद भी अधिकार नहीं मिल रहा है। दिलचस्प तथ्य यह है कि शासन के आदेश का पालन कराने के लिए अधिकारी भी गंभीर नहीं हैं। शनिवार को नगर पालिका में बोर्ड की बैठक के दौरान देखा गया कि बैठक में अध्यक्षा को छोड़कर एक भी महिला सभासद शामिल नहीं थीं। कार्रवाई पंजिका में फर्जी रूप से महिला सभासदों के हस्ताक्षर से एक तरफ शासन की आंखों में धूल झोंका जा रहा है। ईओ की आंख के सामने हो रहे इस गड़बड़ी का दोष किसे दिया जाए यह अहम सवाल आज भी कायम है।

error: Content is protected !!