फर्रुखाबाद(हि.स.)। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को मिले दंपत्ति के के शव पर कार्रवाई न होने पर परिजनों ने कोतवाली फतेहगढ़ के मुख्य द्वार पर शव रखकर जाम लगा दिया। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्र वधू के साथ दुष्कर्म करके बहू और बेटे की हत्या की गई है। पुलिस इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।
बताते चलें कि, कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हाथीखाना में किराए के मकान पर रह रहे सोनू और उसकी पत्नी पुष्पा के शव उनके घर में ही पाए गए थे। सोनू के पिता राम लड़के ने कल ही अपने पुत्र व पुत्र वधू की हत्या का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस ने इस मामले को हत्या में दर्ज नहीं किया। जिसके बाद लोगों में गुस्सा पनप गया। आज फतेहगढ़ कोतवाली के बाहर दोनों के शव रखकर जाम लगा दिए।
कानपुर फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग पर लगे जाम की वजह से स्थिति भयावह हो गई।सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। क्षेत्राधिकारी नगर राजवीर सिंह मौके पर पहुंच गए। काफी समझाने बुझाने के बाद भी लोगों ने जाम नहीं खोला। जामकारी लगातार मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। मृतक के पिता का कहना है कि जब तक पुलिस हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ है पुलिस के आलाधिकारी जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं।
फर्रुखाबाद : पति-पत्नी का शव कोतवाली गेट पर रख जाम लगाया
RELATED ARTICLES
