फर्नीचर की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
औरैया (हि.स.)। जिले के सदर कोतवाली इलाके में संजय गेट के पास शुक्रवार की सुबह फर्नीचर की दुकान में आग लग गई। अग्निशमन दल ने आग को बुझा लिया। दुकानदार इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
शहर के मोहल्ला मदार दरवाजा निवासी अरुण कुमार की संजय गेट के पास रॉयल फर्नीचर के नाम से दुकान है। शुक्रवार की सुबह दुकान के अंदर से धुआं उठता देखकर राहगीरों ने घटना की जानकारी दुकान मालिक को दी। इसी बीच वहां से गुजर रहे यातायात निरीक्षक देवेंद्र शर्मा ने घटना के बारे में कोतवाली पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया।
दुकान मालिक ने शटर जैसे ही खोला तो धुएं का गुबार अंदर से निकलने लगा। वहीं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां एवं कोतवाली पुलिस ने आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम भी मौके पर पहुंच गई।
उन्होंने बताया प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह आग शॉर्ट सर्किट है। आग में कितने का नुकसान हुआ है अभी तक इसका आकलन दुकानदार नहीं लगाया पाया है, लेकिन वो लाखों के नुकसान का अनुमान लगा रहा है।
सुनील