फर्जी वीजा तैयार कर लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़
संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता* उतरौला (बलरामपुर)
बलरामपुर पुलिस ने कुवैत जाने के लिए फर्जी वीजा तैयार कर लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना कोतवाली उतरौला के अंतर्गत इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों पर कई लोगों से वीजा बनवाने के नाम पर लाखों रुपये ठगने का आरोप है।
शकील अहमद, निवासी ग्राम रेहरा, थाना तुलसीपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मोहम्मद ताहिर खान, ताहिर अली, और उनके सहयोगियों ने कुवैत का वीजा बनवाने के नाम पर उनसे 4.35 लाख रुपये हड़प लिए। इसके अलावा मेडिकल कराने के नाम पर 50,000 रुपये और मेडिकल में फेल हो जाने पर 1 लाख रुपये और मांगे गए। आरोपियों द्वारा दिए गए वीजा को जब दूतावास से सत्यापित कराया गया, तो सभी वीजा फर्जी पाए गए।
पुलिस की जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी मोहम्मद ताहिर खान दुबई में रहकर इस ठगी के नेटवर्क का संचालन कर रहा था। उसकी योजना के तहत अन्य आरोपियों ने लोगों को लखनऊ ले जाकर मेडिकल परीक्षण भी कराया।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में ताहिर अली पुत्र मुनव्वर अली, निवासी नयानगर विशुनपुर, थाना कोतवाली उतरौला, मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद रईश उर्फ जमीर अहमद खां व मोहम्मद अहमद पुत्र मोहम्मद हनीफ, निवासी मझौवा कुर्थुवा शामिल हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
पूछताछ में हुआ खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे कुवैत का फर्जी वीजा बनाने और मेडिकल कराने के नाम पर ठगी करते थे। मुख्य आरोपी मोहम्मद ताहिर खान, जो दुबई में है, के निर्देश पर उन्होंने यह अपराध किया। शकील अहमद और अन्य पीड़ितों से वीजा और मेडिकल के नाम पर बड़ी रकम वसूली गई थी।
पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद ताहिर खान के बैंक खातों को सीज करने और वीजा रद्द कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही आरोपी को प्रत्यर्पित कर भारत लाने की योजना बनाई जा रही है।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की वीजा प्रक्रिया के लिए केवल आधिकारिक और सत्यापित स्रोतों पर ही भरोसा करें। अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार की ठगी का शिकार होता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
बलरामपुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में ठगी के मामलों पर अंकुश लगाने में बड़ी सफलता मिली है। कुवैत जाने के नाम पर ठगी का यह मामला कई और पीड़ितों की उम्मीदों को भी राहत देगा।