फर्जी तरीके से ट्रैक्टर बेचने का आरोपी गिरफ्तार, 12 अदद ट्रैक्टर बरामद

स्ंवाददाता

गोण्डा। जिले के मोतीगंज थाने की पुलिस ने स्वाट टीम के सहयोग से फर्जी तरीके से ट्रैक्टर बेंचने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर दर्जन भर ट्रैक्टर बरामद किया है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने तुलसीराम वर्मा पुत्र साधू शरन वर्मा निवासी मूड़ाडीहा थाना कोतवाली देहात के विरुद्ध पिछले दिनों भादवि की धारा 419.420.467.468.471 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। आरोप के मुताबिक, अभियुक्त ने अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर वादी मुकदमा पंकज सिंह पुत्र पाटेश्वरी सिंह निवासी खड़ावा थाना मोतीगंज को फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर एक स्वराज ट्रैक्टर 4,50,000 रुपए में बेचा था। फर्जीवाड़ा की जानकारी होने पर वादी द्वारा थाना मोतीगंज में उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। थाना मोतीगंज व जनपद की स्वाट टीम ने कार्यवाही करते हुए फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के 01 सदस्य को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही से 12 अदद फर्जीवाड़ा किए गए ट्रैक्टरों को बरामद किया। गिरफ्तार कर्ता टीम में प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद, प्रभारी स्वाट अतुल चतुर्वेदी, उप निरीक्षक विजय कुमार व जितेन्द्र यादव, मुख्य आरक्षी श्रीनाथ शुक्ला, आरक्षी गण मुलायम यादव, राजेन्द्र यादव, निखिल कुमार राठौर, राम सजीवन यादव शामिल रहे।

error: Content is protected !!