Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशफतेहपुर: 15 दिवसीय ताईक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

फतेहपुर: 15 दिवसीय ताईक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

-जिले के विद्यालयों में आयोजित किये जायेगे ताईक्वांडो प्रशिक्षण शिविर

-ताईक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के गठन का सर्वसम्मति से निर्णय

फतेहपुर (हि.स.)। जिले में रविवार को ताईक्वांडो खेल को बढ़ावा देने व युवाओं को ताईक्वांडो खेल में सुअवसर मुहैया कराने के लिए ताईक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के गठन का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का मनोनयन भी किया गया। एसोसिएशन जिले के कालेजों में 15 दिन का निशुल्क प्रक्षिक्षण शिविर भी आयोजित कर इस खेल स्पर्धा के युवाओं का चयन करेगा।

शहर के पटेल नगर स्थित नीलकंठ पैलेस में तैकवांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर की बैठक आहूत की गई। बैठक में चार मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सहमति से निर्णय लिया गया।

अध्यक्ष किशन महरोत्रा ने बताया कि तैकवांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर का गठन किया जाएगा। जिसका रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। इस एसोसिएशन का गठन जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। जिससे जिले के युवा इस खेल में अपनी प्रतिभा निखार सकें और जनपद का नाम भी रोशन करें। जनपद से विद्यालयों में ताइक्वांडो की निःशुल्क 15 दिवसीय कक्षाओं का संचालन भी किया जाएगा।

बैठक में सर्वसम्मति से ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर में अध्यक्ष पद पर किशन मेहरोत्रा, उपाध्यक्ष पद पर प्रखर शुक्ल, सचिव पद पर राजकुमार, संयुक्त सचिव पद पर गौरांग सचान, कोषाध्यक्ष पद पर काजल, कार्यकारिणी सदस्य के लिए सौरभ, शशांक आनंद, भारत वर्मा, कोपल रस्तोगी, टेक्निकल डायरेक्टर पद पर राजेन्द्र गुप्ता, समिति सदस्य के लिए तनु का मनोनयन सर्व सम्मति से किया गया।

देवेन्द्र

RELATED ARTICLES

Most Popular