– कुछ दिन पूर्व गांव के दोस्तों से मृतक से हुई थी कहासुनी व मारपीट
फतेहपुर (हि.स.)। जिले में सोमवार को एक युवक की सिर कुचकर हत्या कर दी गई। गांव के बाहर तालाब किनारे युवक का रक्त रंजित शव बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी।
किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गांव निवासी मोहित तिवारी (20) मौनी बाबा का शिष्य था। परिजनों ने बताया कि वह ज्यादातर मौनी बाबा के मंदिर में ही रहता था। साथ में उसके तीन-चार दोस्त भी रहते थे। कुछ दिन पहले मंदिर में साथ रह रहे साथियों से किसी बात को लेकर मोहित की मारपीट हो गई थी। सोमवार को घर से निकले युवक का सिर कुचला हुआ गांव के बाहर स्थित एक तालाब के किनारे पड़ा। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच कर रही है।
क्षेत्राधिकारी खागा गयादत्त मिश्र ने बताया कि युवक की हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पूछताछ के दौरान पता चला कि मोबाइल से चैटिंग के बाद घटना को अंजाम दिया गया है। आपसी रंजिश और आशनाई के बिन्दुओं पर घटना की जांच शुरू कर दी है।
