– संचारी रोग नियंत्रण के लिए 15 अक्टूबर से चलाया जायेगा अभियान
– बुखार, क्षयरोग व कुपोषित बच्चों का चिह्नांकन कर अस्पताल भिजवाने का निर्देश
फतेहपुर (हि.स.)। जिले में बुधवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संचारी रोगों के बारें में जनता को अभियान चलाकर जागरूक करने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान आगामी 18 अक्टूबर से 17 नवम्बर 2021 एवं दस्तक अभियान 18 अक्टूबर से 01 नवम्बर 2021 तक चलेगा। इन अभियानों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कार्यक्रम का नोडल के अलावा जिला पंचायती राज व ग्राम्य विकास विभाग, नगर विकास विभाग, पशुपालन, बाल विकास, शिक्षा, दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग, कृषि एवं सिंचाई, उद्यान आदि विभागों के माध्यम से माइक्रो प्लान बनाकर कार्य करने की रणनीति तय करें। दस्तक अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार संयुक्त रूप से आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री के मध्यम से अभियान चलाकर घर-घर भ्रमण करते हुए संचारी रोगों के बारे में लोगों को जागरूक करें। बुखार रोगियों, क्षय रोग के लक्षितयुक्त, कुपोषित बच्चों को चिन्हित करके चिकित्सालय में भिजवाये।
उन्होंने कहा कि अभियान के स्टीकर व पम्पलेट समय से छपवाकर सभी ऐनम को दे दें और ग्रुप में भी सर्कुलेट करे। बच्चों को क्या सूचना देनी है? ऑडियो बनाकर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से सुबह शाम चलवाये। अधिशासी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सुकरबाड़ा की सूची मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराए।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस नवनीत सेहरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजेन्द्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी रामसिंह यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित खंड विकास अधिकारी, एमओवाईसी सहित संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
