-छत की लिंटर पड़ने के बाद मजदूरों ने पी थी शराब
-मौके पर पुलिस मौजूद, घटना की कर रही जांच
फतेहपुर (हि.स.)। जनपद में शुक्रवार को शराब पीने से तीन मजदूरों की तबीयत खराब हो गई। तीनों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य मजदूर की भी हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के भौली गांव निवासी मोतीलाल (55), भोला (35) सहित आठ मजदूर कल शाम को गांव के ही कामता के घर की छत डालने के बाद शराब पी। कुछ घंटे बाद तीन मजदूरों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने तीनों को गाजीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मजदूर मोतीलाल व भोला को मृत घोषित कर दिया। जबकि पप्पू (29) की हालत चिंताजनक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मृतक भोला के भाई हीरालाल ने बताया कि गुरुवार को गांव के कामता के घर की छत ढालने के बाद भाई ने साथी मजदूरों संग शराब पी। इसके बाद भोला, मोतीलाल और पप्पू की हालत बिगड़ने गाजीपुर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जिनमें दो लोगों की मौत हो गयी है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि जांच के दौरान प्रथमदृष्टया दो मजदूरों की मौत शराब पीने से होने की बात सामने आयी है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
फतेहपुर : शराब पीने से दो मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर
RELATED ARTICLES
