फतेहपुर: महिला से डेढ़ लाख रुपये की टप्पेबाजी, सीसीटीवी में कैद
– पुलिस आरोपियों की कर रही तलाश
फतेहपुर (हि.स.)। जिले में बुधवार को बैंक से निकाल कर डेढ़ लाख रुपए लेकर जा रही महिला के साथ टप्पेबाजी हो गई। मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों में से एक युवक झोला रखकर आम खरीद रही महिला के झूले से डेढ़ लाख रुपए से भरा पर्स लेकर भाग निकला। महिला अपना मकान बनवाने के लिए के लिए डेढ़ लाख रुपये निकलवा कर घर जा रही थी। टप्पेबाजी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की शिनाख्त करने का प्रयास करते हुए घटना की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार, आज दोपहर बार करीब दो बजे किसमुतिन निशा पत्नी कयूम निवासी हबीबपुर थाना कल्यानपुर बिन्दकी नगर के ललौली रोड स्थित स्टेट बैंक से एक लाख रुपये नगद निकाला और महिला के पास पचास हजार रुपये पहले से थे। सारे रुपये पर्स में भरकर झोले में रख कर घर जा रही थी।
पीड़ित महिला ने बताया कि स्टेट बैंक से निकलने के बाद वह ललौली चौराहा पहुंची और एक आम की ठेलिया के पास खड़ी होकर झूला रख दिया और आम खरीदने लगी तभी एक ही बाइक में सवार 03 टप्पेबाज पीछे से आए उनमें से एक युवक बाइक से उतर कर मेरे पास आकर खड़ा हो गया जैसे ही मेरा ध्यान आम को छांटने में लग गया उसी समय एक युवक ने झोले में हाथ डालकर डेढ़ लाख रुपए से भरा पर्स लेकर भाग निकला और आगे जाकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों के साथ बैठ कर भाग निकला। इधर, अगल-बगल के दुकानदारों का ध्यान गया तो शोर मचाया तब तक तीनों युवक जा चुके थे। पूरा मामला सामने के एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर रही है।
क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र मलिक ने बताया कि टप्पेबाजी की घटना कैमरे में कैद हो गयी है पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी युवकों की शिनाख्त करा कर शीघ्र की गिरफ्तार किया जायेगा।