– जिलाध्यक्ष आलिक खां कल्लू ने कैम्प का किया शुभारंभ
– पीरनपुर कबाड़ी मार्केट इलाके के सैकड़ों लोगों ने लगवायी वैक्सीन
फतेहपुर (हि.स.)। जिले में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला महामंत्री मोबीना वारसी के नेतृत्व में शहर के कृष्ण बिहारी नगर कबाड़ी मार्केट में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष आलिक खां कल्लू ने फीता काटकर किया।
कैंप में आए लोगों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है, जिसको ध्यान में रखते हुए सभी लोगों को बढ़-चढ़कर टीका लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है और संभावित तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। जिसे नजरअंदाज करना उचित नहीं है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीनेशन कराकर महामारी से खुद बचे और दूसरों को भी बचाएं।
अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला महामंत्री मोबीना वारसी ने कहा कि उनके द्वारा यह तीसरा कैंप लगवाया गया है। बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस जैसी महामारी का समूलनाश करने के लिए वृहद स्तर पर कैंपों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करवाने के लिए प्रयासरत हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि टीकाकरण कराएं और दूसरों को भी जागरूक करें। कैम्प में आए हुए लोगों को एएनएम रंजना सिंह व मंजू सिंह ने टीकाकरण किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष कल्लू व जिला महामंत्री मोबीना वारसी के अलावा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शाहिद खां, कोषाध्यक्ष नदीम खान, संगीता गुप्ता, मोहम्मद जैद, आसिफ हुसैन आदि मौजूद रहें।
