-पीड़िता ने अपर पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
-पति की सम्पत्ति पर ससुरालीजनों ने कब्ज़ा कर पीड़िता को निकाला
-देवर के साथ जबरन शादी करने को प्रताड़ित करने का भी आरोप
फतेहपुर (हि.स.)। पति की मृत्यु के बाद ससुरालीजनों द्वारा सम्पत्ति पर जबरन कब्ज़ा कर विधवा बहू का उत्पीड़न करने व देवर के साथ जबरन शादी कराने के लिए दबाव बनाए जाने को लेकर महिला ने मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
आज खागा थाना क्षेत्र के खासमऊ ब्राह्मणपुर निवासी साक्षी तिवारी उर्फ सोनी ने अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को शिकायती पत्र देते हुए ससुरालीजनों पर स्व. पति की सम्पत्ति पर जबरन कब्ज़ा करने, देवर के साथ जबरन शादी कराए जाने का दबाव बनाए जाने, इंकार करने पर गाली गलौज करने व जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया। विधवा ने शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी खासमऊ खागा निवासी मनीष तिवारी के साथ विगत 07 मार्च, 2014 को हुई थी। 11 जून, 2021 को कानपुर नगर स्थित एक नर्सिंग होम में पति की मृत्यु हो गई थी जिसका मुकदमा विचाराधीन है।
उन्होंने बताया कि पति की मौत के बाद ससुर उमा शंकर तिवारी, सास शशि तिवारी, देवर विवेक राज तिवारी व नंन्द श्रद्धा तिवारी उर्फ़ बिट्टो द्वारा पति की कई कम्पनियों, वाहनों के अलावा अर्जित सम्पत्ति पर उसके गहनों व धनराशि जबरन कब्ज़ा कर उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। बताया कि देवर के साथ शादी करने से इंकार करने पर ससुर, सास, देवर व ननद द्वारा उसके साथ मारपीट कर गली गलौज व जान से मारने की कोशिश की गई।
उन्होंने पति की सम्पत्ति पर का ब्योरा देते हुए ससुरालीजनों पर धोखे से सम्पत्ति के कागज़ों पर हस्ताक्षर कराए जाने की बात कहते हुए न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई। पीड़िता की गुहार पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने खागा थानाध्यक्ष से वार्ता कर न्याय दिलाए जाने का भरोसा दिलाया।
देवेन्द्र
