– जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, आवारा पशुओं को गौशाला भेजने की मांग
फतेहपुर (हि.स.)। जिले में बुधवार को आवारा जानवरों से परेशान किसानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए मांग की कि आवारा जानवरों से फसलें बरबाद हो रही हैं।खड़ी फसलें चर जाती है। मेहनत करने व लागत लगाने के बाद कुछ भी हासिल नहीं होता है। इसलिए इन आवारा जानवरों से मुक्ति दिलाई जाय।
आवारा जानवरों के आतंक से परेशान असोथर विकास खंड के सरकी गांव के ग्रामीणों ने आज जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे से मुलाकात की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगभग ढाई सौ आवारा गाय व साड़ विचरण करते रहते हैं। जो दिन भर मार्गों व खेतों में रहते हैं। जिससे सभी को जान-माल का खतरा बना रहता है।
आवारा जानवर खेत में घुसकर फसलों को भी नष्ट करते रहते हैं। किसानों को अपनी फसल बचाने के लिए रात-रात भर खेत में रहकर जागना पड़ रहा है। ऐसी दशा में किसानों के साथ कभी भी हादसे भी घटित हो जाते हैं। किसानों को अब अपनी खड़ी फसल बचाना मुश्किल हो रहा है। किसानों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार आवाज उठाई गई। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से आवारा जानवरों को देवलान गौशाला भिजवाए जाने की मांग की है।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या पर जल्द कार्रवाई की जाएगी और आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए टीम लगाई जायेगी।सभी आवारा पशुओं की गौशालाओं में रखने का काम शीघ्र किया जायेगा। इस मौके पर त्रिभुवन सिंह, विजय, अजय तिवारी, योगेन्द्र सिंह, अमन द्विवेदी, बृजेश पाल सिंह, मोतीलाल आदि मौजूद रहे।
