– 28 कुंतल लहन जब्त कर किया गया नष्ट, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही प्रयास
फतेहपुर (हि.स.)। जिले में गुरुवार को थाना पुलिस व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत की गयी छापेमारी में 305 लीटर शराब बरामद की गई है। ड्रोन कैमरे की निशानदेही पर पांच अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है। वहीं 28 कुंतल लहन बरामद कर उसे नष्ट करने की कार्यवाही की गयी।
आज जहानाबाद थाना क्षेत्र के कंजरनडेरा मजरे नोनारा गांव में अवैध शराब बनाने व बिक्री करने वालों के खिलाफ थाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की कार्यवाही की। ड्रोन कैमरे की मदद से शराब बनाने वाले ठिकानों व इस काम में लिप्त लोगों की पहचान कर पांच अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कंजरनडेरा गांव निवासी शीलू पुत्र चरन सिंह,विजय सिंह पुत्र गोरेलाल, गुड्डनिया पत्नी बाबू चन्द्र, सुशीला पत्नी अखिलेश व जितेन्द्र पुत्र रमेश को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र मलिक ने बताया कि काफी समय से जहानाबाद थाना क्षेत्र के कंजरनडेरा गांव में अवैध रूप से शराब बनाने व बेचने की शिकायत मिल रही थी। ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस ने शराब बनाने वाले ठिकानों तक पहुंच कर शराब बनाने के उपकरण सहित 33 पीपियों में भरी 305 लीटर शराब बरामद की है। इस दौरानपानी से भरे तालाब में 28 कुंतल लहन बरामद कर नष्ट किया गया हे। वहीं शराब बना रहे और पुलिस की जानकारी पर भागने वालों की भी शिनाख्त करके नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। जिनकी तलाश के प्रयास किये जा रहे है। यह कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी।
