Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशप्रेमी-युगल ने खाया जहर, प्रेमिका की मौत, युवक अस्पताल में भर्ती

प्रेमी-युगल ने खाया जहर, प्रेमिका की मौत, युवक अस्पताल में भर्ती

-युवक बहन की ननद से करना चाहता था शादी, परिजन शादी से कर रहे थे मना

फतेहपुर (हि.स.)। जिले में शुक्रवार को शादी के लिए परिजनों के मना करने से क्षुब्ध प्रेमी युगल ने एक साथ जहर खा लिया। प्रेमिका की मौत हो गई, वही प्रेमी को अचेतावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि युवक काअपनी बहन की ननद के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

किशनपुर थाना क्षेत्र के बरगदहा डेरा मजरा नरौली गांव निवासी छेदीलाल की 16 नाबालिग पुत्री का भाभी के भाई कामता निषाद (19) के साथ तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी युगल शादी करने के लिए अपने-अपने घर पर बात की लेकिन दोनों के परिजनों ने शादी करने से इनकार कर दिया, जिससे क्षुब्ध होकर प्रेमी कामता प्रेमिका से फोन पर बात करने के बाद उसके गांव पहुंचा। गांव के बाहर दोनों ने एक साथ जहर खा लिया। जहर खाने से प्रेमिका की मौत हो गई। परिजनों को जब जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे और प्रेमी कामता को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक युवती के पिता का आरोप है कि मेरी बेटी को जबरन जहर दिया गया है। जिससे मेरी बेटी की मौत हो गई है।

थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रेमी युगल ने जहर खाया है, जिसमें युवती की मौत हो गई है। युवक को नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

देवेन्द्र/सियाराम

RELATED ARTICLES

Most Popular