प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के बाद अनाथ हुए पांच बच्चों की मदद को आगे आई पुलिस

बलिया(हि. स.)। जिले की पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। गड़वार थाना क्षेत्र के सिकरिया खुर्द गांव में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने अपने पति की हत्या की थी। उसके बाद पुलिस ने हत्या में शामिल प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पिता का साया सिर से उठ जाने और मां के जेल चले जाने से पांच मासूम बच्चों के अनाथ हो जाने पर पुलिस ने मदद का हाथ बढ़ाया है।

दो दिन पहले प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी पुष्पा देवी ने फावड़ा और हंसिया से अपने पति बब्लू पासवान की हत्या कर शव को कुंए में फेंका था। सोमवार को पुलिस ने शव को बरामद कर हत्या का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बब्लू पासवान के पांच बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। ऐसे में इन मासूमों के सामने जीवन यापन की भी दिक्कत आ गई थी।

गड़वार थानाध्यक्ष संजय शुक्ल ने इन बच्चों को मंगलवार को गर्म कपड़े और आटा-चावल दिया। बच्चों को गले लगाकर स्कूल जाने के लिए भी प्रेरित किया। इतना ही नहीं, पुलिस ने गांव के प्रधान से अन्य समस्याओं को लेकर बात की। थानाध्यक्ष ने बच्चों को अपना मोबाइल नंबर दिया ताकि कोई समस्या आने पर बात कर सकें। पुलिस की इस नेकनीयती की सभी प्रशंसा कर रहे हैं।

एन पंकज/दीपक/दिलीप

error: Content is protected !!