गाजियाबाद(हि.स.)। मुरादनगर थाना क्षेत्र स्थित गांव सुल्तानपुर में एक प्रेमी के शव को पुलिस ने प्रेमिका के घर के अंदर से खुदवाकर बाहर निकाला। पुलिस लड़की व उसके माता-पिता को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सुल्तानपुर गांव में रहने वाला युवक मुरसलीन 10 अगस्त से अपने घर से गायब था और उसके बारे में कोई परिजनों को कोई जानकारी नहीं मिल रही थी। इसके बाद 15 अगस्त को मुरादनगर थाना में परिजनों ने मुरसलीन के गायब होने की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की और मुरसलीन के मोबाइल को ट्रेस करते हुए एक व्यक्ति के पास पहुंची जो कुल्फी बेचता था।
पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो कुल्फी विक्रेता ने बताया कि उसे यह मोबाइल एक लड़की ने पांच सौ रुपये में बेचा था। पुलिस ने उस लड़की के बारे में पूछताछ की तो कुल्फी वाला पुलिस को उस लड़की के घर ले गया । पुलिस यह जानकर हैरान हो गई कि जिस लड़की के घर वह व्यक्ति पुलिस को लेकर पहुंचा था वही लड़की थी, जिसका मुरसलीन के साथ पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके बाद लड़की ने पुलिस को बताया कि मुरसलीन का शव उसके घर के अंदर ही एक गड्ढे में दफन है। यह सब सुनकर पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला और उसके परिजनों को हिरासत में ले लिया ।
पुलिस अधीक्षक देहात ईरज राजा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। बहरहाल प्रेमिका उसके माता-पिता और भाई से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का फौरी तौर पर मानना है कि जिस तरीके से मुरसलीन का शव घर में दबाया गया, उससे यह साबित होता है कि कहीं ना कहीं मुरसलीन और उस लड़की के प्रेमप्रसंग के बारे में परिजनों को पता था और उन्हीं लोगों ने मुरसलीन की हत्या कर शव को घर में दफनाया है।
