– घटना का 24 घण्टे के अंदर किया खुलासा, थाना प्रभारी समेत चार सदस्यीय टीम को मिली सफलता
कानपुर (हि.स.)। लोगों की आस्था व श्रद्धा के केंद्र प्राचीन शिव मंदिर परमट से चोरी गए क्षत्र व मुकुट को थाना ग्वालटोली पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर बरामद कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त को भी दबोच लिया है। पकड़े गए अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर रही है।
घटनाक्रम के मुताबिक, राकेश गिरी निवासी परमट थाना ग्वालटोली की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर द्वारा परमट मन्दिर से शनि देव महाराज का मुकट चांदी का चोरी कर ले गए। राकेश के साथ ही रीता मिश्रा निवासी गणेश घाट परमट मन्दिर की लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर द्वारा परमट मन्दिर परिसर में स्थित राणी सती दादी मन्दिर से राणी सती माता का छत्र चांदी का चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया था।
प्रभारी निरीक्षक थाना ग्वालटोली कौशल किशोर दीक्षित ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया। जिसका नेतृत्व उपनिरीक्षक मणिशंकर मिश्रा के द्वारा किया जा रहा था। टीम ने शुक्रवार को परमट घाट के किनारे चौकी क्षेत्र परमट से दोनों घटनाओं में चोरी गये माल समेत एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। 24 घंटे के अंदर मंदिर में चोरी करने वाले अभियुक्त उन्नाव जनपद के ओरास निवासी सचिन वर्मा दबोचा गया है। उसके कब्जे से चोरी किये गये चांदी के मुकुट व अन्य जेवरात पुलिस ने बरामद कर लिए। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की।
गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मणिशंकर मिश्रा चौकी के साथ उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार, मुख्य आरक्षी पुष्पेन्द्र कुमार व ओमकार शामिल रहें।
