Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशप्रसाद बनाते समय लीकेज सिलेंडर से लगी आग, दादी-नाती की मौत

प्रसाद बनाते समय लीकेज सिलेंडर से लगी आग, दादी-नाती की मौत

– आग से झुलसे 16 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में कराया गया भर्ती

फर्रूखाबाद (हि.स.)। जनपद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को प्रसाद बनाते वक्त सिलेंडर में आग लग गई। हादसे में आग की चपेट में आकर दादी-नाती की मौत हो गई, जबकि 16 लोग गम्भीर रूप से झुलस गए।

गांव भटासा में रहने वाले बृजभान सिंह जाटव रविवार की रात को देवी जागरण कराया। जागरण के बाद सोमवार भक्तों को बांटने के लिए प्रसाद बनाया जा रहा था। प्रसाद बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक गैस रिसाव के साथ आग लग गई। इसकी चपेट में आकर बृजभान की 62 वर्षीय पत्नी शांति देवी और उनका तीन साल का नाती आर्यांश की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि जागरण में सम्मिलित होने आए बृजभान के दामाद अनिल, सात वर्षीय राजन, सिद्ध देवी, धनुआ खेड़ा निवासी राकेश, पूजा, रामअवतार और उनकी पत्नी गंगाश्री, दीपक, शिमला, सुरेंद्र, रेशमा, सीमा, संजय, अमरवती, नितिन गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को सीएचसी कायमगंज एवं सरकारी अस्पताल नवाबगंज ले जाया गया। अनिल सहित चार लोगों की हालत गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई इटावा के लिए रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

परिवार की माने तो इस आग में कार्यक्रम स्थल पर रखे बहुत से गद्दे, दूसरे कपड़े तथा डीजे मशीन, वहां पड़ा छप्पर एवं अन्य घरेलू सामान भी जल गया है। एसडीएम, सीओ और इंस्पेक्टर मौका मुआयना किया। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।

चंद्रपाल

RELATED ARTICLES

Most Popular