Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशप्रयागराज: मोटरसाइकिल की टक्कर से अधेड़ की मौत

प्रयागराज: मोटरसाइकिल की टक्कर से अधेड़ की मौत

प्रयागराज (हि.स.)। झूंसी थाना क्षेत्र में रविवार भोर में मोटरसाइकिल की टक्कर से एक अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

झूंसी के बहादुरपुर गांव निवासी रमेश कुमार भारतीय 45वर्ष पुत्र मोहनलाल प्राइवेट काम करके किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता था। शनिवार रात वह काम से घर लौट रहा था। वह कुछ समय के लिए झूंसी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मारी दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को खबर दी और उपचार के लिए शहर के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान रविवार सुबह मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

RELATED ARTICLES

Most Popular