प्रयागराज में 25 नए कोरोना संक्रमित मिले
प्रादेशिक डेस्क
प्रयागराज। जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। रविवार को 25 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। दो पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराते हुए आवश्यक उपचार शुरू करा दिया गया है। इसमें एक मरीज कौशांबी का रहने वाला बताया गया है।
अल्लापुर निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति, यहीं के रहने वाले 20 वर्षीय युवक और 46 वर्षीय व्यक्ति, नैनी निवासी 35 वर्षीय युवक, दारागंज निवासी 30 वर्षीय युवक, यहीं के 52 वर्षीय व्यक्ति, एमएलएनएमसी ब्वयाज हास्टल के 28 वर्षीय छात्र, मुंडेरा निवासी 29 वर्षीय युवक, जसरा निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग, झूंसी आवास विकास कालोनी निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति, सुल्तानपुर भावा निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति, करेली निवासी 29 वर्षीय व्यक्ति, साउथ मलाका निवासी 27 वर्षीय युवक और करेली निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति और उनकी 18 वर्षीय बेटी कोरोना पाजिटिव पाई गई हैं। नई बस्ती कीडगंज निवासी 62 वर्षीय महिला और उनके 36 वर्षीय बेटे भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। पुलिस लाइन में रहने वाले 24 और 26 वर्षीय दो पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं। कीडगंज निवासी 64 वर्षीय व्यक्ति, ओल्ड कटरा निवासी 33 वर्षीय महिला, दारागंज निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति, राजरूपपुर निवासी 73 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मिर्जापुर निवासी 50 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद एसआरएन में भर्ती कराया गया है। वहीं कौशांबी निवासी 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। उसे कौशांबी में ही भर्ती कराया गया है। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा. ऋृषि सहाय का कहना है कि कुल 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।