Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशप्रयागराज में लकड़ी कारोबारी की हत्या, हिरासत में आरोपित

प्रयागराज में लकड़ी कारोबारी की हत्या, हिरासत में आरोपित

प्रयागराज (हि.स.)। नवाबगंज थाना क्षेत्र के लालगोपालगंज पलए मोहल्ले में सोमवार की रात एक लकड़ी कारोबारी की लाठी-डण्डे एवं ईंट से मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

नवाबगंज के लालगोपालगंज पलए गांव मोहल्ला निवासी विनोद साहू का पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी उमेश पटेल उर्फ गुड्डू से सोमवार रात दोनों पक्ष में लाठी डण्डे चले। इस दौरान विनोद साहू समेत अन्य लोग घायल हो गए। हालांकि विनोद साहू की उपचार में ले जाते समय मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वारदात में शामिल एक नामजद अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि पुरानी रंजिश में सोमवार की रात विनोद साहू की हत्या कर दी गई है। इस सम्बन्ध में नामजद मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

राम बहादुर

RELATED ARTICLES

Most Popular